हर बार की तरह इस बार भी IPL में कुछ ऐसे चेहरे उभर कर सामने आए हैं, जो आने वाले दिनों में भारतीय क्रिकेट का भविष्य बन सकते हैं। हम यहां आपको बता रहे हैं उन तीन मुसलमान क्रिकेटरों की कहानी जिन्होंने गुमनामी से सूरज बनने का सफर तै किया है।
मोहम्मद सिराज, मुहम्मद शमी, मोहसिन खान, उमरान मलिक आवेश खान कुछ ऐसे नाम हैं, जिन्होंने आईपीएल को नई बुलंदियों पर पहुँचा दिया है
मोहसिन खान
यह नाम आईपीए 2022 से पहले तक कोई जानता भी नहीं था, वह एक अनजाना चेहरा था, लेकिन अपने प्रदर्शन से उन्होंने लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) की कामयाबी की नई इबारत लिखी।
मोहसिन लेफ्ट आर्म फास्ट बालर हैं, 150 की गति से गेंदबाज़ी करते हैं, उनकी गति के साथ साथ स्विंग और हार्ड लेंथ हर गेंदबाज़ के दिल में खौफ़ पैदा कर रही है। किसी भी बल्लेबाज़ के लिए उनकी गेंदों पर रन बनाना आसान नहीं है।
टीम के कप्तान भी उनके प्रदर्शन से खुश हैं और उनकों टीम का अभिन्य अंग मानते हैं।
आवेश खान
हालांकि आवेश खान बहुत नया नाम नहीं है, लेकिन वह उन मुसलमान क्रिकेटर्स में आते हैं, जिन्होंने आईपीए द्वारा नई बुलंदियों को छुवा है। आवेश खान IPL 2021 में भी बहुत कामयाब रहे थे और वह पर्पल कैंप की रेस में थे, और दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे। आवेश इस बार भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
उमरान मलिक
उमरान मलिक जम्मू कश्मीर के केवल दूसरे क्रिकेटर हैं जिनको IPL में खेलने का मौक़ा मिला है। इससे पहले केवल परवेज़ रसूल थे जो आईपीएल में खेले थे। उमरान मलिक अपने तेज़ रफ्तार गेंदों से आईपीएल में सनसनी फैला रहे हैं। हद यह है कि दर्शक SRH के मैच की प्रतीक्षा केवल उमरान मलिक की गेंदबाज़ी देखने के लिए करते हैं। SRH मैच जीते या हारे लेकिन उमरान मलिक विजेता होते हैं। उनकी रफ्तार का आलम यह है कि लॉकी फोग्सन जैसे दिग्गज और अनुभवि गेंदबाज़ भी उनके करीब नहीं पहुँच पा रहे हैं। उमरान मलिक ने आईपीएल में 157 किलोमीटर की स्पीड से गेंदबाज़ी करके अब तक का रिकार्ड बना दिया है। उमरान की तेज़ गेंदबाज़ी से विश्व के बड़े बड़े क्रिकेटर बहुत प्रभावित है, और उन्हों भारतीय क्रिकेटर का भविष्य मानते हैं।
अब आप सोंचिए कि अगर यह तीनों गेंदबाज़ी एक साथ भारतीय टीम में हों तो कैसा कहर बरपाएंगे। आवेश खान, अपनी लाइन और लेंथ से बल्लेबाज़ों को चकमा देंगे, तो मोहसिन खान आपनी स्पीड के साथ स्विग से बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किलें खड़ी करेगे, और इन सबके बीच उमरान मलिक अपनी स्पीड से विपक्षी बल्लेबाज़ों के विकेट उखाड़ेंगे