अपनी शादी में स्टाइलिश और युनिक दिखने के लिए हम क्या-कुछ नहीं करते हैं। महंगे आउटफिट से लेकर ज्वेलरी और मेकअप तक के लिए हम बेहतरीन चीजों का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। वहीं इन सबके चक्कर में आजकल आए दिन नए से नए ब्राइडल लुक इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किए जा रहे हैं।
वैसे तो आमतौर पर आप और हम ज्वेलरी के लिए लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो करते हैं और अपने लुक के अनुसार ही उसे स्टाइल भी करते हैं। इसके अलावा बालों के लिए हम फेस शेप और आउटफिट के पैटर्न को देख-समझकर ही हेयर स्टाइल को चुनते हैं और उसे हेयर एक्सेसरीज की मदद खूबसूरत लुक देते हैं, लेकिन इस बदलते दौर में हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है। बता दें कि इस वायरल वीडियो में एक ब्राइड ने ज्वेलरी और हेयर स्टाइल को सजाने के लिए टॉफ़ी और चॉकलेट का इस्तेमाल किया हुआ है।
हालांकि देखने में यह काफी युनिक नजर आ रहा है और देखने में यह लुक शादी से पहले होने वाले हल्दी फंक्शन के लिए नजर आ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस लुक में ब्राइड ने पीले रंग के आउटफिट को कैरी किया हुआ है। बता दें कि यह वीडियो इंटरनेट पर खूब लाइक, कमेंट और शेयर किया जा रहा है।
मेकअप आर्टिस्ट चित्रा ने चॉकलेट और टॉफी के साथ बने इस युनिक हेयर स्टाइल को एक वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस अनोखे हेयर स्टाइल में किट कैट, 5 स्टार, मिल्कीबार और फेरेरो रोचर जैसे ब्रांडों की चॉकलेट का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही मैंगो बाइट टॉफी भी झुमके के रूप में पहनी हुई है, जो पहनी हुई आउटफिट के साथ परफेक्ट तरीके से मैच हो रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि माथा-पट्टी, मांग-टीका और हार में भी यही सभी चीजें पहनी हई है।
सोर्स : हर ज़िन्दगी