उर्फी जावेद का न्यू लुक देखा क्या आपने। फैंस से लेकर बच्चे तक इसे बेहद पसंद कर रहे हैं, जिसमें वह कलरफुल टेडी से बनी जैकेट में दिख रही थीं।
उर्फी जावेद का न्यू लुक देख कर कभी लोग उन्हें पसंद करते हैं, तो कभी ट्रोल भी कर देते हैं। हाल ही में हसीना का सुपर क्यूट लुक सामने आया है, जिसमें वह सॉफ्ट टॉयज से बनी जैकेट पहने हुए नजर आ रही हैं। उनका लेटेस्ट आउटफिट देखकर हर किसी का दिल उस पर आ गया है। उर्फी ने क्यूट अंदाज में इस ड्रेस में एंट्री मारी और लाइमलाइट चुरा ली। कई लोगों को उनका ये फैशन पसंद आ रहा है।
उर्फी जावेद का नया लुक वायरल
उर्फी जावेद ने अपने लिए येलो कलर की शॉर्ट ड्रेस चुनी थी, जिसमें बिलो द बस्ट पोर्शन पर कट-आउट डिटेल नजर आ रही थी। इस मिनी ड्रेस में वह अपना फ्लैट ऐबडमन और लेग्स फ्लॉन्ट करते हुए दिख रही थीं। हसीना ने अपने लुक में यूनिकनेस देने के लिए कलरफुल जैकेट कैरी की थी, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया।
सॉफ्ट टॉयज से बनाई जैकेट
उर्फी की इस मल्टीकलर जैकेट को सॉफ्ट टॉयज से तैयार किया गया था। छोटे-छोटे टेडी को एक साथ जोड़कर ये ब्लेजर डिजाइन हुआ था, जिसमें ग्रीन, येलो, ब्लू, ऑरेंज, ब्राउन, ग्रे और लाइट पिंक जैसे कलर्स शामिल थे। जैकेट पर दिख रहे हाथी, खरगोश, कुत्ते और टेडी बीयर इतने प्यारे लग रहे थे कि बच्चों के लिए इस तरह का आउटफिट खूब पसंद आने वाला है।
यूं लुक किया कम्पलीट
अपने लुक को कम्पलीट करते हुए हसीना ने स्ट्रैपी लाइट पिंक वेजेस पहनी थी। कानों में ड्रॉपडाउन ईयररिंग्स और बालों को सेंटर पार्टेड करते हुए स्लीक हाई बन में स्टाइल किया था। मेकअप के लिए उर्फी ने हेवी फाउंडेशन, लाइट पिंक लिप शेड, शार्प कॉन्टोर, मस्कारा और डिफाइन्ड आईब्रोज से राउंड-ऑफ किया था।
हसीना का ये नया एक्सपेरिमेंट सिर्फ फैंस को ही नहीं बल्कि सेलेब्स को भी पसंद आया। नेहा धूपिया ने कमेंट करते हुए लिखा - आज तक की सबसे प्यारी चीज, उसके बाद दूसरे कमेंट में एक्ट्रेस ने कहा - मुझे ये चाहिए। इस बात से साफ है कि नेहा ने उर्फी की इस क्यूट जैकेट की डिमांड रख दी है।