'पंजाब की कटरीना कैफ' उर्फ शहनाज गिल हाल ही में अपने घर पंजाब गई हुई थीं। अपने 'पिंड' में परिवार के साथ समय बिताने के भी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। और सिर्फ इन्होंने ही नहीं बल्कि इनके पिता संतोख सिंहने भी फैमिली फोटो पोस्ट की थी। इन तस्वीरों में शहनाज अपने ग्रांड पैरेंट्स, भाई शहबाज और पिता के साथ नजर आ रही हैं। साथ ही इस तस्वीर में उनके साथ लेट ऐक्टर सिद्धार्थ शुक्ला भी दिखाई दे रहे हैं।
पिता संतोख सिंह सुख के इंस्टाहैंडल से पोस्ट की गई फोटो में सभी सोफे पर बैठे हुए हैं। वहीं सिद्धार्थ और शहनाज का स्केच वुडेन वॉल पर रखा हुआ दिखाई दे रहा है। अब इसे देखते ही कई फैन्स इमेशनल हो गए। ज्यादातर लोगों ने इसे शेयर करते हुए सिद्धार्थ की तरफ इशारा किया है। एक ने लिखा, 'उसने कहा है न मेरे दिल को पता है, तू यहीं है यहां है, और यहां कोई पीछे जाने की जरूरत नहीं है, सिद्धार्थ हमेशा शहनाज के साथ हैं।' वहीं दूसरे फैन ने लिखा, 'परिवार के साथ सिद्धार्थ को रखने के लिए थैंक यू।' बता दें कि लोग इस पूरे फ्रे की तारीफ कर रहे हैं और 'ब्यूटिफुल फैमिली' कह रहे हैं।
शहनाज के फोन में लगी है सिदार्थ की तस्वीर
शहनाज गिल भले ही पंजाब से वापस आ गई हैं लेकिन उन्होंने परिवार के साथ अच्छा समय बिताया है। उन्होंने वहां के कई वीडियो शेयर किए थे। इसके अलावा उन्होंने अमृतसर में स्थित गोल्डन टेम्पल की भी तस्वीर फैन्स के साथ साझा की थी। शहनाज गिल करीब एक हफ्ते पहले अपने घर पर थीं। वह खेतों में गईं और परिवार की महिलाओं के साथ पंजाबी बोलियां लगाईं। साथ ही भाई के साथ खूब मस्ती भी की। उन्हें जब एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, तो उस समय वह साधारण सलवार सूट में नजर आई थीं। इतना ही नहीं उनके मोबाइल के स्क्रीनलॉक में लगा सिद्धार्थ और उनके हाथ का फोटो भी खूब वायरल हुआ था।
यह भी पढ़े : लड़की को देख कर फिदा हुए सलमान खान
आखिरी बार ऐक्ट्रेस को शिल्पा शेट्टी के चैट शो में देखा गया था। जहां उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर अपने दिल की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि उनका और सिद्धार्थ का जो भी रिश्ता था, वो उन दोनों को पता था। वह इस बारे में किसी को क्यों बताएं।
सोर्स : नव भारत टाइम्स