एयर इंडिया के एक विमान में एक बार फिर यात्री द्वारा बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ये घटना 29 मई को फ्लाइट AI882 में हुई। फ्लाइट गोवा से दिल्ली आ रही थी।
28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन के दिन ही पहलवानों ने महिला सम्मान महापंचायत का एलान किया था। जब पहलवान संसद भवन की तरफ महापंचायत करने के लिए बढ़े तो दिल्ली पुलिस ने उन्हें और उनके समर्थकों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया।
जंतर-मंतर में प्रदर्शन कर रही महिला पहलवानों के तंबू को उखाड़ फेंका गया जिसमें महिला पहलवान पिछले 35 दिनों से रह रहीं थी। उस तंबू के अंदर का सामान, कम्बल, गद्दे इत्यादि भी एक-एक कर हटा दिए गए और गाड़ी में लाद दिए गए।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ‘जांच' के दायरे में लिए जाने वाले मामलों के बारे में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत ऐसे आयकरदाताओं जिन्होंने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा भेजे गए नोटिस का जवाब नहीं दिया है, उनके मामलों की जांच अनिवार्य रूप से की जाएगी।
1877 में अविभाजित भारत के सियालकोट में जन्म लेने वाले अल्लामा सर मोहम्मद इक़बाल ने देशभक्तिपूर्ण तराना-ए-हिन्द सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा लिखा था।
यमन के महवीत प्रांत में बानी साद अकेला अस्पताल है जो हज़ारों महिलाओं के लिए इलाज का एकमात्र ठिकाना है। मोना के गांव से यहां तक पहुंचने के दो ही ज़रिए हैं, ऊंट की पीठ पर सवार होकर पहाड़ी रास्ता पार करना या फिर पैदल अस्पताल तक पहुंचना।