रिटायर्ड डीजी दिनेश शर्मा ने खुद को गोली से उड़ाया, सुसाइड नोट में कहा- कोई जिम्मेदार नहीं लखनऊ में रिटायर्ड डीजी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने कहा कि इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। अब मैं जीना नहीं चाहता हूं।
दिनेश शर्मा 1975 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और अपनी पत्नी व बेटे के साथ गोमती नगर के विशालखंड में बने आवास में रहते थे। मंगलवार को उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। अपने सुसाइड नोट में उन्होंने डिप्रेशन में होने की बात लिखी।
सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा कि मैं एंजाइटी के कारण डिप्रेशन में हूं इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं। मेरी मौत का कोई भी जिम्मेदार नहीं है। परिजनों को उनका शव खून से लथपथ हालत में उनके कमरे में मिला।