रविवार को अहमदाबाद में वर्ल्ड कप फ़ाइनल में भारत की हार के बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी की भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ड्रेसिंग रूम की एक वीडियो जारी की गई जिमसें वो भारतीय खिलाड़ियों से मिलते और उनका मनोबल बढ़ाते दिखाई दिए।
मगर सोशल मीडिया पर कुछ गलियारे इस पर मोदी की आलोचना कर रहे हैं। मैच के दौरान भी सोशल मीडिया पर कई ट्रेंड चल रहे थे जिसमें मोदी के ड्रेसिंग रूम में जाने को लेकर बहस चल रही थी।
एएनआई ने मंगलवार को यह वीडिया जारी की। एक मिनट 26 सेकेंड की वीडियो में मोदी विराट कोहली और रोहित शर्मा की पीठ थपथपा रहे हैं।
यह भी पढ़े : फ्री फिलिस्तीन टीशर्ट पहने पिच पर पहुँचा दर्शक, मोदी से युद्ध रुकवाने की मांग की
मोदी के साथ गृह मंत्री भी वीडियो में दिखाई दे रहे हैं।
भाजपा छोड़ चुके पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आज़ाद ने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री को ड्रेसिंग रूम में नहीं जाना चाहिए था। उन्हें ड्रेसिंग रूम के बाहर टीम से मिलना चाहिए था।
भाजपा के प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने यह वीडियो शेर करते हुए मोदी की तारीफ़ की।
पत्रकार सारा वारसी ने लिखा कि अगर मोदी अगली बार चुनाव हारे तो उनके पास जाकर भी इसी तरह की बात करनी चाहिए।
एक यूज़र ने लिखा कि अच्छा होता अगर मोदी ग़म से निढाल खिलाड़ियों को इस लम्हे में अकेला छोड़ देते और उन्हें अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए इस्तेमाल न करते।
कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को राजस्थान में एक चुनावी सभा में मोदी पर तंज़ करते हुए उनके लिए पनौती का शब्द इस्तेमाल किया।