बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने मुस्लिम सांसद को कहा भड़वा, कटवा आतंकवादी
मोदी सरकार में मुसलमान विरोधी भावना कितनी बढ़ चुकी है इस बार यह भारत की संसद में दिखाई दिया, जब सत्ता पक्ष के सासंद रमेश बिधूड़ी ने मुस्लिम सांसद को भरी सभा में आपत्तिजनक बातें कहीं।
Table of Contents (Show / Hide)
मोदी सरकार में मुसलमान विरोधी भावना कितनी बढ़ चुकी है इस बार यह भारत की संसद में दिखाई दिया, जब सत्ता पक्ष के एक सासंद ने मुस्लिम सांसद के भरी सभा में आपत्तिजनक बातें कहीं।
बात तब की है जब गुरूवार को लोकसभा में चंद्रयान -3 की सफलता पर चर्चा चल रही थी। चर्चा के दौरान इसरो की सफलता की क्रेडिट सरकार द्वारा लिए जाने पर सांसद दानिश अली के बयान पर रमेश बिधूड़ी बिगड़ गए और दानिश अली को अपशब्द कहे।
उन्होंने अपने बयान में न केवल दानिश अली को व्यक्तिगत रूप से निशाना बनाया बल्कि पूरी मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाते हुए उनको आतंकवादी और उग्रवादी बताया।
रमेश बिधूड़ी ने संसद में बोलते हुए दानिश अली को "कटवा, भड़वा, उग्रवादी और आतंकवादी जैसे शब्द कहे।" साथ ही उनको धमकी देते हुए कहा कि आगे से बोलने नहीं दूँगा, और साथ ही बाहर निकलकर देख लेने की धमकी दी।
रमेश बिधूड़ी के शब्द कितने अधिक आपत्तिजनक थे इसको इसी से समझा जा सकता है कि उन्होंने जो कुछ कहा उसे लोकसभा की दर्ज कार्यवाही से हटा दिया गया है।
बीजेपी में मुसलमान विरोधी भावना किस कदर है यह इससे समझा जा सकता है कि जब रमेश बिधूड़ी अपशब्द कह रहे थे तब उनको टोकने के बजाए बीजेपी के एक और पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन उनके पीछे ज़ोर-ज़ोर से हसते हुए दिखाई दे रहे थे, यानी एक प्रकार से अपना समर्थन जता रहे थे।
A BJP MP @rameshbidhuri can be heard calling MP Danish Ali a "Bharwa (pimp), "Katwa" (circumcised), "Mullah" "Atankwadi" (Terrorist) & "Ugrawadi" (militant) ON RECORD in Lok Sabha while RaviShankar Prasad & Harsh Vardhan sitting next to him are laughing.pic.twitter.com/yMfWgtcUhU
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) September 22, 2023
हालांकि जिस समय उन्होने यह शब्द कहे उसी समय उठने वाले विरोध स्वरों के बाद देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फौैरन अपना अफसोस प्रकट किया।
दानिश अली को लेकर बिधूड़ी के अपश्बदों के बाद चौतरफा आलोचना के कारण बीजेपी ने उनको कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।
हालांकि देश की सबसे बड़े पद पर बैठे देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने इस पर अबतक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अतीत में मुसलमानों के विरुद्ध हुए कार्यों और बयानों के इतिहास और उनपर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया को देखते हुए ऐसा लगता नहीं है कि इस मामले पर भी वह कोई प्रतिक्रिया देंगे।
रमेश बिधूड़ी के बयान की चौतरफ़ा आलोचना
लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के सदन में दिए विवादास्पद बयान को 'गंभीरता' से लेते हुए भविष्य में ऐसे बर्ताव की पुनरावृत्ति पर उन्हें 'कड़ी कार्रवाई' की चेतावनी दी है।
लोकसभा में अपने अपमान पर दानिश अली ने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि "मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ न्याय होगा और स्पीकर साहब कार्रवाई करेंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं भरे मन से इस सदन को छोड़ने पर विचार करूंगा।"
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एएनआई से कहा,
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने लिखा,
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने इस पर गुस्सा ज़ाहिर करते हुए एक्स पर लिखा,
आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह ख़ान ने ट्विटर पर लिखा है, "रमेश बिधूड़ी को तत्काल बर्खास्त करके जेल में डाला जाना चाहिए."